
कौन है छात्र नेता शिकदर? जिसे मारने घर में घुसे हमलावर
अभी भी बांग्लादेश में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्र आंदोलन के प्रमुख नेता मोहम्मद मोतालेब शिकदर पर सोमवार को उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया। अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर को निशाना बनाकर गोली चलाई, लेकिन किस्मत से वह कान के पास से निकल गई और उनकी जान बच गई। लेकिन इससे देश में तनाव और बढ़ गया है।







