
दो हफ्तों में 9 मर्डर, पुलिस ने जारी की ‘रात में घर से बाहर न निकलें…’ एडवाइजरी
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दो हफ्तों में 9 हत्याओं के बाद पुलिस अलर्ट पर है। बालापुर थाने के इंस्पेक्टर सुधाकर की अगुवाई में 40 सदस्यीय टीम ने संवेदनशील इलाकों में गश्त और क्रैकडाउन तेज कर दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी काम न हो तो देर रात घर से बाहर न निकलें और संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें।



