
किचन का बजट बिगड़ा: चावल-गेहूं की कीमतों में आई तेजी
बाजार का मिजाज आजकल बड़ा टेढ़ा चल रहा है! मांग बढ़ने से चावल और गेहूं के दाम चढ़ गए हैं, जिससे रोटी-चावल महंगे हो गए हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि दाल, चीनी और गुड़ के भाव थोड़े नरम हुए हैं। वहीं खाने वाले तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है, जिससे आम आदमी का बजट ऊपर-नीचे हो रहा है।




-1766230595791.jpg)


