
BREAKING : इस समय निकलेगा उस्मान हादी का जनाजा
बांग्लादेश में इक़बाल मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी की लाश शुक्रवार को सिंगापूर से डाका ले गई जिससे पुरे बांग्लादेश में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है की आज दोपहर करीब 2 बजे के आसपास उनका जनाजा जातीय संसद भवन से निकलेगा। बांग्लादेश में हिंसक भड़कने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है, वही भारतीय सीमा पर भी BSF को सतर्क किया।








