
चुनावी सफाई में तमिलनाडु ने बिहार को पछाड़ा: मतदाता सूची से कटे 97 लाख से ज्यादा नाम
तमिलनाडु में चुनाव से पहले बड़ी ‘सफाई’ हुई है। विशेष पुनरीक्षण (SIR) के बाद मतदाता सूची से करीब 97.37 लाख नाम काट दिए गए हैं, जो बिहार के आंकड़ों से भी कहीं ज्यादा हैं। निर्वाचन आयोग का कहना है कि लिस्ट से फर्जी, मृतकों और एड्रेस बदलने वालों को बाहर किया गया है। अब राज्य में 5.43 करोड़ मतदाता ही बचे हैं।








