
Crime : दो दोस्तों ने की युवक की बेरहमी से हत्या
झारखंड के नाराहट क्षेत्र के ग्राम बछरई से एक चौकाने वाली खबर सामने आई। घटना यह बताई जा रही है की 26 वर्षीय दीपक प्रजापति का शव घर के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला। शव के ऊपर टायर, पत्थर और लकड़ी रखी हुई थी। मामला शराब पार्टी के दौरान हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के दोस्त पर शक है, जो फरार बताया जा रहा है।






