
BJP का बेतुका बयान, ‘शादी न हो, नौकरी न लगे तो बोलो जय श्रीराम’
नैनीताल-उधम सिंह नगर से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने संसद में बेतुका बयान दिया है । उन्होंने कहा कि यदि लड़की की शादी न हो रही हो, नौकरी न लग रही हो या गाय दूध न दे रही हो, तो ‘श्री राम जय राम’ कहिए, काम बन जाएगा । उन्होंने इसे एक “सिद्ध मंत्र” बताया, जिस पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है ।








