📱Download Our App
Accident : डंपर की जोरधार टक्कर से महिला की मौत

Accident : डंपर की जोरधार टक्कर से महिला की मौत

अहमदाबाद शहर एक्टिवा से जा रहे एक कपल को भारी डंपर ने पीछे से जोरधार टक्कर मारी जिसके बाद डंपर का टायर महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया। महिला की हालत काफी गंभीर थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और वहां उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय गायत्री बहन के रूप में हुई है। पुलिस CCTV फुटेज से फरार चालक की तलाश में लगी हुई है।

News Source: आज तक
सुबह-सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत, तीन लोग घायल

सुबह-सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत, तीन लोग घायल

गुरुवार सुबह जगदलपुर और रायपुर के बीच नेशनल हाईवे-30 पर एक टूरिस्ट बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गयी। बस में करीब 30 से 40 यात्री सवार थे, जिसमे से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके अलावा ड्राइवर सहित तीन यात्री घायल हो गए। हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जगदलपुर अस्पताल में रेफर किया गया।

News Source: पत्रिका
बाघ शिकार के मामले में महिला सरपंच गिरफ्तार

बाघ शिकार के मामले में महिला सरपंच गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बाघ शिकार के मामले की वारदात सामने आई है जहाँ वन विभाग ने कार्रवाही करते हुए भैंसमुंडा ग्राम पंचायत से महिला सरपंच सिस्का कुजूर को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार वन विभाग ने बताया है की बाघ का शव जंगल में मिलने के बाद जाँच से उस महिला के घर में बाघ के नाख़ून और बाल बरामद हुए। मामले को हाई कोर्ट ने भी गंभीरता से लिया है और जांच जारी है।

News Source: हरिभूमि
BREAKING : घने कोहरे के कारण स्कूल बंद का आदेश जारी

BREAKING : घने कोहरे के कारण स्कूल बंद का आदेश जारी

यूपी के बरेली जिले में अधिक कोहरा और शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है, जिससे जिला प्रसाशन ने कक्षा 1 से 8वी तक के सभी स्कूल 18 से 20 दिसंबर तक बंद रहेंगे। यूपी के कई जिलों में और बरेली में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक घने कोहरे की चेतावनी दी है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

तत्काल टिकट बुकिंग पर नया नियम लागु, बिना OTP नहीं होगी टिकट जारी

तत्काल टिकट बुकिंग पर नया नियम लागु, बिना OTP नहीं होगी टिकट जारी

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट पर ओटीपी वेरिफिकेशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे अब देश भर की 100 ट्रेनों में तत्काल टिकट के वेफीफिकेशन प्रणाली को लागु करने का फैसला लिया है। इस नियम के बाद तत्काल टिकट बुकिंग के लिए सभी यात्रियों को ओटीपी बताना अनिवार्य है, जिसे सत्यापन के बाद ही टिकट जारी होगा। इस नियम से फर्जी टिकट और दलाली पर रोक लगेगी।

किराया मांगने गयी महिला की हत्या, बेग में छुपाई लाश

किराया मांगने गयी महिला की हत्या, बेग में छुपाई लाश

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में किरायेदार ने 4 महीने का किराया मांगने गयी 48 वर्षीय महिला की हत्या कर दी। पति पत्नी ने हत्या करने के बाद लाश को बेग में भरकर बेड के नीचे छुपा दिया। देर रात जब महिला घर नहीं लौटी तो शक हुआ और पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

चलती ट्रैन में अधिकारी पर मारी CBI ने रेड

चलती ट्रैन में अधिकारी पर मारी CBI ने रेड

सेंट्रल कमांड लखनऊ में एक सीनियर अधिकारी CBI के रडार में आ फसा। दरअसल लखनऊ से कटनी की और जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान उस अधिकारी के पास नगद 5 लाख रुपये बरामद किए। नगदी के स्त्रोत पर सही जवाब नहीं मिलने पर CBI ने पूछताछ शुरू कर दी। रिपोर्ट के बाद जाँच में यह पता चला है की यह रकम MES से जुड़े लेन-देन की है और आगे FIR दर्ज हो सकती है।

News Source: पत्रिका
छिंदवाड़ा अस्पताल से दिल दहला देने वाली वारदात, नवजात बच्ची की मौत

छिंदवाड़ा अस्पताल से दिल दहला देने वाली वारदात, नवजात बच्ची की मौत

एमपी के छिंदवाड़ा जिले से एक घमासान वारदात सामने आई जिसने पुरे जिले में सनसनी मचा दिया है। दरअसल छिंदवाड़ा के परासिया सिविल अस्पताल के शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के अनुसार जिंदा बच्ची को कमोड में डालकर फ्लश किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस CCTV के आधार पर संदिग्ध महिला की तलाश कर रही है।

नहीं रहे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी डिजाइन करने वाले राम सुतार

नहीं रहे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी डिजाइन करने वाले राम सुतार

मशहूर मूर्तिकार राम सुतार का लगभग 100 साल की उम्र में नोएडा सेक्टर 19 में स्थित घर पर निधन हो गया। उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को डिजाइन किया था। हाल ही में उन्हें महाराष्ट्र भूषण सम्मान भी मिला था। इससे पहले राम सुतार को पद्मश्री, पद्मभूषण और टैगोर अवॉर्ड भी मिल चुके थे। अपनी शानदार कला के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

दिल्ली में ‘No PUC No Fuel’ नियम आज से लागु, 580 पुलिसकर्मियो की टीम तैनात

दिल्ली में ‘No PUC No Fuel’ नियम आज से लागु, 580 पुलिसकर्मियो की टीम तैनात

दिल्ली के प्रदुषण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज पूरी दिल्ली में ‘No PUC, No Fuel’ नियम लागू कर दिया है। यानि अब जिन वाहन चालक के पास PUC नहीं होगा उन्हें ईंधन और सीएनजी नहीं दिया जाएगा। यह आदेश पर्यावरण अधिनियम 1986 की धारा 5 के तहत लागु किया गया है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए 580 पुलिसकर्मियो को तैनात रखा है, जो हर ट्रैफिक के पास खड़े रहेंगे।

News Source: आज तक
हिंदी English
अगली खबर के लिए ऊपर स्वाइप करें