
Accident : डंपर की जोरधार टक्कर से महिला की मौत
अहमदाबाद शहर एक्टिवा से जा रहे एक कपल को भारी डंपर ने पीछे से जोरधार टक्कर मारी जिसके बाद डंपर का टायर महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया। महिला की हालत काफी गंभीर थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और वहां उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय गायत्री बहन के रूप में हुई है। पुलिस CCTV फुटेज से फरार चालक की तलाश में लगी हुई है।








