लहरों में लापता प्रधानमंत्री, ऑस्ट्रेलिया की सबसे रहस्यमयी घटना
हर देश के लिए हर दिन की तारीख मायने रखती है। ऐसे ही 17 दिसम्बर 1967 का दिन ऑस्ट्रेलिया वालो को हमेशा याद रखने वाला दिन है। क्यूंकि उस दिन देश के तत्कालीन पीएम हेरोल्ड होल्ट समुद्र में तैरने गए, लेकिन वापस लौट कर कभी नहीं आए। 17 दिसम्बर शनिवार 1997 हेरोल्ड होल्ट तेज लहरों में बहकर लापता हो गए। यह घटना आज भी ऑस्ट्रेलिया की सबसे रहस्यमयी घटनाओं में गिनी जाती है।








