
पत्नी के सरपंच चुनाव हारने पर पति ने पिया जहर
तेलंगाना के खम्मम जिले के एक गांव में मलोथ रंगा की पत्नी के सरपंच चुनाव न जीतने पर कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उनकी पत्नी को निर्दलीय सरपंच उम्मीदवार के तौर पर उतारा था। चुनाव जीतने के लिए काफी पैसे खर्च किए और जमकर प्रचार भी किया, आरोप था कि चुनाव में बहुत धांधली हो रही है।








