-1765878884255.webp)
कर्नाटक में किसानों पर आफत: ढाई साल में 2,800 से ज्यादा ने दी जान
कर्नाटक में किसानों की हालत बद से बदतर है। पिछले ढाई साल (2016 से जून 2018) में राज्य में 2,800 से अधिक किसानों ने आत्महत्या कर ली है। सरकारी योजनाओं और मुआवज़ों के बड़े-बड़े दावों के बावजूद, कर्ज और फसल खराब होने से हताश अन्नदाताओं ने मौत को गले लगाया। यह आंकड़ा प्रदेश की कृषि संकट की भयावह तस्वीर दिखाता है।







