
चांदलोड़िया में बड़ा हादसा, बेटी को बचाने बोरवेल में कूदा बाप
अहमदाबाद के चांदलोड़िया इलाके से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है जहाँ एक 60 फीट गहरे पानी से भरे खुले बोरवेल में बेटी गिर गई। बेटी को बचाने के लिए पिता भी 60 फिट बोरवेल में खुद गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर दोनों का सफल रेस्क्यू किया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।







