
नर्मदा में मिली महिला और बच्चे की लाश
कुछ दिनों से लापता सब्जी विक्रेता सुंदरलाल की पत्नी प्रियंका का शव आज सुबह मोरटक्का के पास कटार गांव के घाट पर मिला। प्रियंका अपने चार बच्चो के साथ लापता हो गयी थी। दो बच्चे बाद में मिल गए, लेकिन 6 माह के चीकू का शव नर्मदा में मिला। बेटा प्रियांश अब भी गायब है। सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।








