
मां की डांट से परेशान छात्रा ने खाया जहर
बीरभूम जिले में एक 10वीं की छात्रा उषा बरुई ने जहर खाकर जान दे दी। उसने यह कदम अपनी मां की डांट से दुखी होकर उठाया। पता चला है कि उषा की बोर्ड परीक्षा आने वाली थी और वह पढाई पर ध्यान नहीं दे रही थी। मां की डांट के बाद उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।








