
आयुष्मान कार्ड जारी होने के बाद भी हो सकता है रिजेक्ट
आयुष्मान कार्ड बनने के बाद भी {Aadhaar} डेटा से मिलान न होने पर रिजेक्ट हो सकता है। नाम, जन्मतिथि, लिंग जैसी जानकारी {Aadhaar} से अलग होने पर {PMJAY} का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए, अपने {Aadhaar} और कार्ड की डिटेल्स को ठीक से चेक करवाएं, ताकि 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता रहे।






