
कौन है अहमद अल-अहमद, जिसने बोंडी बीच पर हमलावर से छीनी थी बंदूक
सिडनी के बोंडी बीच पर हुनक्का उत्सव के दौरान हुए आतंकी हमले में अहमद अल-अहमद नामक व्यक्ति ने बहादुरी दिखाई। निहत्थे अहमद ने पीछे से झपट्टा मारकर बंदूकधारी हमलावर से राइफल छीन ली और उसे जमीन पर गिरा दिया। इस साहसी कार्य से कई लोगों की जान बच गई। स्थानीय मीडिया ने उनकी पहचान 43 वर्षीय फल विक्रेता के रूप में की है ।






