दिल्ली पर लश्कर कमांडर की है बुरी नज़र, फिर उगला ज़हर
पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कमांडर अब्दुल रऊफ ने एक वीडियो में भारत के खिलाफ ज़हर उगलते हुए दिल्ली को निशाना बनाने की धमकी दी है। उसने लश्कर के सह-संस्थापक अब्दुल रहमान मक्की का हवाला देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य भारत की राजधानी पर कब्जा करना है, और रऊफ ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा लगाते हुए दिल्ली को ‘दुल्हन’ बनाने की बात दोहराई।








