
तीन माह की बेटी के लिए सियार से भिड़ी माँ
एमपी के पन्ना जिले में एक सनसनी वारदात सामने आई जहाँ एक माँ ने हिम्मत दिखा कर अणि तीन माह की बेटी को सियार से बचाया। इस माँ की हिम्मत ने पुरे गांव वालो का दिल जीत लिया है। यह हादसा सामरिया गांव का है जहाँ तीन माह की बच्ची पर सियार ने घर में घुस कर हमला कर दिया। बच्ची की आवाज सुन माँ ने हिम्मत दिखा कर सियार को बर्तन फेक और डंडा मरकर भगा दिया।







