
घटिया देशी शराब को लेकर बड़ा खुलासा
झारखंड में घटिया देशी शराब बेच कर सरकार को 136 करोड़ का नुकसान पहुंचने का खुलासा एसीबी जाँच में हुआ। शराब कारोबारी नवीन केडिया पर घोटाले में संलिप्तता का आरोप है और उन्हें केस में अभियुक्त बनाया गया है। नविन केडिया बिना टेंडर और अग्रीमेंट के शराब सप्लाई करता था, जहाँ 38 करोड़ और बाद में 70 करोड़ के फर्जीवाड़े का खुलासा हो चुका है।






