📱Download Our App
यूपी सड़क हादसे में महिला की मौत

यूपी सड़क हादसे में महिला की मौत

गुरसराय क्षेत्र में पति-पत्नी बाइक पर सवार हो कर जा रहे थे तभी पत्नी अचानक बाइक से उछलकर गिर पड़ी, जिससे उसको काफी चोट आई। परिजनों के साथ पत्नी ममता देवी को हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ पर उसे मृतक घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

चेकिंग से बचने के चक्कर में ट्रक ने युवक को कुचला

चेकिंग से बचने के चक्कर में ट्रक ने युवक को कुचला

इंदौर-महू जिले के बलिया मोड़ पर सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने चेकिंग से बचते हुए मनीष मौर्य नामक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन सड़क पर शव रखकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शव को जिला अस्पताल भिजवाया।

छात्रों के लिए बनेगी अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी

छात्रों के लिए बनेगी अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी

यूपी के अमेठी में  छात्रों के लिए शहर में पहली बार अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। करीब 1.30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली यह लाइब्रेरी राजकीय पुस्तकालय परिसर में प्रस्तावित है। यहां 100 डेस्कटॉप, प्रिंटर, वाईफाई और ई-लर्निंग सामग्री उपलब्ध होगी। इस सुविधा से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं को एक ही जगह डिजिटल संसाधनों के साथ पढ़ाई का बड़ा अवसर मिलेगा।

News Source: जागरण
इंडोनेशिया में भीषण आग में 17 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में भीषण आग में 17 लोगों की मौत

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सात मंजिला इमारत में लगी आग ने देखते ही देखते पूरे भवन को घेर लिया। हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। आग से निकला घना काला धुआं दूर-दूर तक फैल गया, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

3 जिलों के 1402 गांवों को मिलेगा भरपूर पानी

3 जिलों के 1402 गांवों को मिलेगा भरपूर पानी

हाड़ौती के तीन जिलों में परवन अकावद वृहद पेयजल परियोजना के लिए सरकार ने 3523 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिससे बारां, कोटा और झालावाड़ के 1402 गांवों में शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा। परियोजना के तहत पंप हाउस, फिल्टर प्लांट, स्वच्छ व उच्च जलाशय तथा हजारों किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे 1.52 लाख से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। परियोजना को 13 अगस्त 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

News Source: पत्रिका
इंडिगो की 15 फ्लाइट इंदौर-ग्वालियर से रद्द

इंडिगो की 15 फ्लाइट इंदौर-ग्वालियर से रद्द

अब इंडिडो संकट का असर आज भी इंदौर और ग्वालियर एयरपोर्ट पर देखने को मिला। रिपोर्ट ने बताया है की ग्वालियर एयरपोर्ट से 2 फ्लाइट रद्द वही इंदौर एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 13 फ्लाइट कैंसिल हुई है। हालाँकि पहले से रद्द फ्लाइट की संख्या में कमी आई है। सभी यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए एयरलाइन्स के नंबर और हेल्पलाइन उपलब्ध कराई है।

30 करोड़ की धोखाधड़ी में निर्देशक गिरफ्तार

30 करोड़ की धोखाधड़ी में निर्देशक गिरफ्तार

फिल्म बनाने के नाम पर उदयपुर के डॉक्टर से 30 करोड़ की धोखाधड़ी में फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेताम्बरी को गिरफ्तार किया जिन्हे उदयपुर के पुलिस स्टेशन लेकर गए। गाड़ी से उतरने के बाद दोनों ही पति-पत्नी मुंह छिपाते नजर आए। उदयपुर पुलिस 10 दिन तक मुंबई में विक्रम भट्ट की निगरानी करती रही। अभी भी मिशन पूरी तरह सीक्रेट रखा गया है।

News Source: पत्रिका
शराब पीने के बाद कोठरी में युवक की दर्दनाक हत्या

शराब पीने के बाद कोठरी में युवक की दर्दनाक हत्या

फिरोजाबाद के थाना एका क्षेत्र में 35 वर्षीय प्रेमशंकर का शव सोमवार को गांव की कोठरी में मिला। मफलर से गला घोंटकर हत्या की गई और आंखें फूटी पाई गईं। पुलिस ने दो दोस्तों को रडार पर लिया है, जिनके साथ वह शराब पीता था। घटना 5 दिसंबर को हुई, जब प्रेमशंकर सब्जी लेने गया था। परिवार और पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

आसिम मुनीर का भारत के खिलाफ करारा जवाब

आसिम मुनीर का भारत के खिलाफ करारा जवाब

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को देश का पहला CDF बनाया गया है। 27वें संवैधानिक संशोधन के बाद नियुक्त मुनीर अब सेना, एयर फोर्स और नेवी के चीफ हैं। नियुक्ति के बाद उन्होंने भारत को चेतावनी दी और कहा कि अगर कोई पाकिस्तान की सीमा या संप्रभुता पर हाथ डालेगा तो सख्त जवाब मिलेगा। अफगानिस्तान से संबंधों पर भी उन्होंने स्पष्ट रुख अपनाया।

News Source: पत्रिका
जयपुर के MNIT कैंपस में तेंदुए ने मचाया हड़कंप

जयपुर के MNIT कैंपस में तेंदुए ने मचाया हड़कंप

जयपुर के MNIT कैंपस में तेंदुआ देखे जाने की सुचना फैलते ही छात्रों स्टॉफ में हड़कंप मच गया। सुचना मिलते ही सुरक्षा बढ़कर वन विभाग को अलर्ट किया गया। तेंदुआ सुबह से कैंपस में घूम रहा था और VLTC बिल्डिंग में घुसकर छिप गया। छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। वन विभाग की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे पिंजरा और ट्रैंक्विलाइजर से सुरक्षित रेस्क्यू किया।

News Source: पत्रिका
हिंदी English
अगली खबर के लिए ऊपर स्वाइप करें