


पाकिस्तान महिला ने मांगी पीएम मोदी से मदद
पाकिस्तान में रहने वाली एक महिला निकिता ने पीएम मोदी से इंसाफ की मांग की और बोली उसका पति विक्रम नागदेव करांची से लंबे समय वीजा पर इंदौर आया है, और वहीं रह रहा है। वो दिल्ली की किसी लड़की से शादी करने जा रहा है जिस पर महिला ने मोदी जी से न्याय मांगने की गुजारिश की। निकिता का कहना है की अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो वो महिला न्याय से विश्वास खो देगी।

शोकसभा में जमकर फायरिंग की गूंज
चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में एक शोकसभा के दौरान फायरिंग की घटना हुई। घरेलू विवाद के कारण नरेश अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और चचेरे भाई सुनिल पर गोली चला दी। सुनिल बच गया, लेकिन उसके पास खड़े साथी राजू गाडरी को दो गोलियां लग गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग के बाद आरोपी अपनी कार वहीं छोड़कर फरार हो गया।

इंडिगो फ्लाइट रद्द , सरकार ने भेजा CEO को नोटिस
पिछले एक हफ्ते में इंडिगो ने बड़ी संख्या में फ्लाइट रद्द की, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले को गंभीर मानते हुए सरकार ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को शो कॉज नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। साथ ही DGCA ने भी नोटिस भेजकर रिफंड और बैगेज समय पर देने के सख्त निर्देश दिए हैं।

कांप उठी अलास्का की धरती 7.0 का जोरदार भूकंप
अमेरिका के अलास्का और कनाडा शहर में शनिवार को 7.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दूर-दूर तक महसूस किए गए। लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए, लेकिन राहत की बात यह रही कि न तो सुनामी चेतावनी जारी हुई और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ। केवल कुछ घरों में मामूली क्षति की जानकारी मिली है। भूकंप का केंद्र अलास्का से लगभग 370 किलोमीटर दूर था।
-1765083817905.webp)
सड़क हादसे में पांच लोगो की दर्दनाक मौत ने उड़ाए होश
छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगो की मौत हुई। एक तेज रफ़्तार कार रोड पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई जिससे एक भयानक हादसा हुआ। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस मामले की जाँच में लग गई और मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही। पुलिस ने कार में फंसे सभी शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।

गोवा नाइटक्लब विस्फोट में 25 लोगो की मौत
गोवा में स्थित अर्पोरा गांव के एक नाइटक्लब में सिलिंडर विस्पोटक के कारण बड़ा हादसा हुआ है जिसमे 25 कर्मचारियों की मौत हो गई है और कई लोगो के घायल होने की खबर सामने आई है। यह हादसा सभी भारत वासियो के लिए दुखद खबर है। गोवा पुलिस प्रमुख अमित कुमार ने बताया की मृतक क्लब कर्मचारी है। मोदी ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

प्रतापगढ़ में बाइक हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
प्रतापगढ़ में 55 वर्षीय हरिश्चंद्र गौतम की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना देर रात महेशगंज क्षेत्र के रायगढ़ के पास हुई। हरिश्चंद्र गौतम महेशगंज बाजार से अपने घर की और लौट रहते थे तभी एक बाइक ने उनकी बाइक को जोरधार टक्कर मारी परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले गए जहाँ से उन्हें प्रयागराज रेफर किया लेकिन उनकी बीच में ही मौत हो गई।

15 मिनट में ATM मशीन उखाड़कर फरार बदमाश
एमपी के कटनी जिले में नकाबपोश बदमासो ने माधवनगर पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को उखाड़कर फरार हो गए। यह घटना शुक्रवार रात करीब दो से ढाई बजे के बीच अंजाम दी गई। बदमाश चारपहिया वाहन और लोडर जैसी गाड़ी से मौके पर पहुंचे। पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच शुरू कर दी। एटीएम में 10 लाख से अधिक की राशि बताई जा रही है।

इंडियन आर्मी को निशाना बनाने की ISI साजिश बेनकाब
हाल ही में श्रीगंगानगर से एक चौकाने वाली खबर सामने आई। यह खबर जासूस प्रकाश सिंह उर्फ़ बादल की है। प्रकश सिंह पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI से मिला हुआ था। पाकिस्तान ISI एजेंसी भारतीय सेना के जवानो को हनी ट्रेप में फसांकर ख़ुफ़िया जानकारी निकलवाने की साजिश रच रही थी। प्रकाश भारतीय मोबाइल नंबर ISI को भेजकर PAK महिलाओ से व्हाट्सऐप पर जवानो से संपर्क करती थी।