
अमित शाह का तीन दिवसीय गुजरात दौरा शुरू
गृहमंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय गुजरात दौरा आज से शुरू होगा जिसमे वो अहमदाबाद, गांधीनगर, सनादर, वाव-थराद और आसपास के इलाकों में 25 सार्वजानिक प्रोग्राम में शामिल होंगे। इस दौरे का मकसद सहकारी क्षेत्रों में सुधार, शहरी विकास और सांस्कृतिक पहुँच को बढ़ावा देना है। यह दौरा मेमनगर के जीएमडीसी ग्राउंड में आयोजित ‘स्वदेशोत्सव’ के उद्घाटन के साथ शुरू होगा।



-1764905911639.webp)




