
पिकअप-बाइक टक्कर में BLO की दर्दनाक मौत
जीवाणा क्षेत्र के सिराणा-सिणधरी हाईवे पर कुछ दिन पहले एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमे BLO लालू जाट को एक पिकअप ने टक्कर मार दी है जिन्हे जोधपुर के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन उन्होंने कुछ ही टाइम में दम तोड़ दिया। रिपोर्ट के अनुसार लालू चोचवा के रहने वाले थे जो सिराणा के बीएलओ है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जब्त किया।





