📱Download Our App
पिकअप-बाइक टक्कर में BLO की दर्दनाक मौत

पिकअप-बाइक टक्कर में BLO की दर्दनाक मौत

जीवाणा क्षेत्र के सिराणा-सिणधरी हाईवे पर कुछ दिन पहले एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमे BLO लालू जाट को एक पिकअप ने टक्कर मार दी है जिन्हे जोधपुर के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन उन्होंने कुछ ही टाइम में दम तोड़ दिया। रिपोर्ट के अनुसार लालू चोचवा के रहने वाले थे जो सिराणा के बीएलओ है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जब्त किया।

News Source: पत्रिका
गडकरी का टोल व्यवस्था को बदलने का बड़ा एलान

गडकरी का टोल व्यवस्था को बदलने का बड़ा एलान

हाल ही में नितिन गडकरी ने देशभर की मौजूदा टोल वयवस्था को बदलने का एलान किया है। जिससे यात्रियों को टोल कटवाना आसान होगा। रिपोर्ट में बताया गया है की एक साल में टोल कलेक्शन सिस्टम पूरा बंद कर दिया जाएगा और इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली लागु की जाएगी। उन्होंने कहाँ है की देश में हाइवे पूरी तरह डिजिटल करेंगे और 10 स्थानों पर यह व्यवस्था पहले से लागू है।

चोरो ने की घर में घुसकर अजीबोगरीब चोरी

चोरो ने की घर में घुसकर अजीबोगरीब चोरी

छत्तीसगढ़ के कोबरा जिले में पाली थाने से चोरी की खबर सामने आई है, जो बहुत ही अजीबोगरीब है। गांव डुमरकछार में जब चोर घर में चोरी करने गए तो पहले उन्होंने घर में रखे खाने खाकर अपनी भूक मिटाई उसके बाद तीन लाख रुपये के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

News Source: पत्रिका
3 किलो चरस के साथ 3 तस्करो को किया गिरफ्तार

3 किलो चरस के साथ 3 तस्करो को किया गिरफ्तार

अभी-अभी बरेली में पुलिस ने 3 तस्करो को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 3 kg से अधिक चरस बरामद हुई है। रिपोर्ट ने बताया है की इसमें एक महिला भी शामिल है जिसका नाम हीना है। पुलिस ने इसे भी पकड़ लिया है इसके पास 1.234 किलो चरस मिली है। पूछताछ में हीना ने बताया की वो पैसे कमाने के  लालच में वह नशा कारोबार में शामिल हुई।

News Source: जागरण
इंद्रेश जी महाराज लेंगे ताज होटल में सात फेरे

इंद्रेश जी महाराज लेंगे ताज होटल में सात फेरे

मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसम्बर को जयपुर के आमेर स्थित ताज होटल में शादी करेंगे। जिस लड़की के साथ उनकी शादी होने वाली है उनका ना शिप्रा है जिनके पिता यूपी पुलिस में DSP रह चुके है। इंद्रेश उपाध्याय की शादी में कई बड़े संत और महान हस्तिया शामिल होगी।

News Source: पत्रिका
2026 का अवकाश कैलेंडर जारी

2026 का अवकाश कैलेंडर जारी

साल 2026 आने में कुछ ही दिन बाकि है और उत्तरप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक खुशखबरी दी है। हाल ही में योगी सरकार ने 2026 की सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के अनुसार 2026 में कर्मचारियों को 24 सार्वजनिक और 31 वैकल्पिक छुट्टियां मिलेंगी, जिनमें अधिकतर अवकाश शुक्रवार, सोमवार और मंगलवार को पड़ेंगे।

बस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल

बस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल

गाजियाबाद के हापुड़ रोड पर एक बड़ा बस सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा हाईटेक कॉलेज के सामने सर्विस रोड पर हुआ जिसमे कुल 24 यात्री थे और 6 से 8 लोग घायल हुए उन्हें मौके पर हॉस्पिटल पहुंचाया। वेव सिटी थाने की टीम जगह पर पहुंची और जाँच करने लगी जिससे पता चला यह बस हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी। अभी दो की हालत गंभीर है।

News Source: नवभारत
ट्रंप का पुतिन को लेकर बड़ा बयान

ट्रंप का पुतिन को लेकर बड़ा बयान

अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत हुई जिसमे ट्रंप ने कहाँ है की उनके सलाहकार मानते है की पुतिन ये युद्ध खत्म करना चाहते है। ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहाँ है की मेरी पुतिन से काफी अच्छी मीटिंग हुई है। पुतिन के सलाहकार उशाकोव ने कहा कि चर्चा रचनात्मक रही, लेकिन यूक्रेन द्वारा कई इलाके मांगे जा रहे है।

News Source: बीबीसी
आयुष्मान योजना को लेकर मोहन यादव का बयान

आयुष्मान योजना को लेकर मोहन यादव का बयान

मोहन यादव का कहना है की आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का इलाज फ्री है और कई निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर 5 लाख में 5 ऑपरेशन कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में CM का कहना है की यदि ये ही ऑपरेशन सरकारी हॉस्पिटल में करे तो 1 लाख में 8 से 10 ऑपरेशन होंगे। कई निजी अस्पतालों में इसका फर्जीवाड़ा भी हो रहा है।

News Source: पत्रिका
पानीपत में साइको किलर महिला गिरफ्तार

पानीपत में साइको किलर महिला गिरफ्तार

हरियाणा के पानीपत में आज पुलिस ने एक साइको किलर महिला को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने बेटे समेत 4 बच्चो की हत्या की है। उसके बेटे ने उसे हत्या करते हुए देख लिया था, जिस वजह से अपने बेटे की पानी में डुबोकर हत्या कर दी। आरोपी महिला सुन्दर दिखने वाले बच्चो को शिकार बनाती थी।

News Source: हरिभूमि
हिंदी English
अगली खबर के लिए ऊपर स्वाइप करें