📱Download Our App
पुतिन का दो दिवसीय भारतीय दौरा

पुतिन का दो दिवसीय भारतीय दौरा

रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन युद्ध के बाद 4-5 दिसम्बर को पहला भारतीय दौरा करने आ रहे है जिसमे वो मोदी जी के साथ मुलाकात करेंगे। दोनों देश अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच व्यापार बढ़ाने, परमाणु ऊर्जा सहयोग मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। इसके बीच ही भारत-EAEU FTA पर भी बातचीत होगी।

News Source: जागरण
छतरपुर में फैला TB संकट 2500 नए केस

छतरपुर में फैला TB संकट 2500 नए केस

देशभर में TB की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार ने समयसीमा तय कर रखी है, जिसमे छतरपुर एक बड़ा उदहारण है। वहां अभी तक 7 हजार से अधिक टीबी संक्रमित हो गए है। इसी साल 2500 नए मरीज सामने आए है। जिले में कुल 17 डॉट सेंटर हैं, इसमें कई सेंटर बंद मिलते है।

News Source: पत्रिका
अगर यूरोप जंग चाहता है तो रूस तैयार – पुतिन

अगर यूरोप जंग चाहता है तो रूस तैयार – पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस यूरोप के साथ जंग नहीं चाहता, लेकिन अगर यूरोपीय ताकतें सीधी लड़ाई चाहती हैं, तो रूस इसके लिए तैयार है। इसके लिए पुतिन ने ‘लिखित गारंटी’ के बाद दी है। पुतिन ने यूरोपीय देशों पर यूक्रेन में शांति वार्ता को बाधित करने का भी आरोप लगाया।

News Source: नवभारत
आगरा में एक हादसे में MBBS छात्रों की दर्दनाक मौत

आगरा में एक हादसे में MBBS छात्रों की दर्दनाक मौत

आगरा में रविवार शाम बाइक हादसे में SN मेडिकल कॉलेज के MBBS तृतीय वर्ष के दो छात्रों की मौत हो गई। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें लगीं, पसलियां टूटकर फेफड़ों में घुस गईं और मौके पर जान चली गई। परिवार के कहने पर देर रात पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया था।

हावड़ा एक्सप्रेस में AC कोच यात्री भड़के जनरल टिकिट यात्री पर

हावड़ा एक्सप्रेस में AC कोच यात्री भड़के जनरल टिकिट यात्री पर

हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में जनरल टिकट वाले यात्रियों के AC कोच में घुसने से बड़ा हंगामा हुआ। इसी दौरान यह मामला लखनऊ कंट्रोल रूम तक पहुंच गया। जैसे ही सुचना मिली लखनऊ कंट्रोल रूम ने सीटीआई व आरपीएफ को अवगत कराया। भारी संख्या में जनरल टिकटधारियों के एसी कोच में घुस जाने से अपड़ा-धपड़ी मच गई और सीटों को लेकर नोकझोक भी होती रही।

News Source: जागरण
CM सरमा ने ‘ग्रेट असम’ बनाने का किया वादा

CM सरमा ने ‘ग्रेट असम’ बनाने का किया वादा

असम के CM हेमंत बिस्व सरमा ने सभी समुदाय को शामिल करते हुए ‘ग्रेट असम’ बनाने का वादा किया है। यह बात उन्होंने असोम दिवस के अवसर पर कहीं है। सरमा का कहना है की इस दिन स्वर्गदेव चाओलुंग सुकाफा असम आए थे और उन्होंने हमारी जमीन और विरासत की नीव रखी थी। सरमा को मोदी और अमित शाह ने बधाई दी।

2028 सिंहस्थ से पहले ओंकारेश्वर में बनेंगे 8 नए घाट

2028 सिंहस्थ से पहले ओंकारेश्वर में बनेंगे 8 नए घाट

ओंकारेश्वर के नर्मदा घाटों पर आये दिन डूबने की घटनाए होती रहती है। इस साल अब तक 24 श्रद्धालुओं की डूबने से मौत हो चुकी है। 2028 में उज्जैन सिंहस्थ के चलते काफी श्रद्धालु ओंकारेश्वर नर्मदा स्नान करने आने वाले है। इसी को देखते हुए नदी के किनारे आठ नए घाट बनाएंगे, जिसमे रेलिंग, चेन और सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे।

देवरिया में दुल्हन ने 20 मिनट में तोड़ी शादी

देवरिया में दुल्हन ने 20 मिनट में तोड़ी शादी

UP के देवरिया में शादी के 20 मिनट बाद दुल्हन अचनाक ससुराल छोड़कर चली गई। बाद में दूल्हे को फ़ोन कर वापस आने को कहा, लेकिन दूल्हे ने मना कर दिया। दूल्हे का कहना है कि उसकी इज्जत खराब हुई और शादी में 5 लाख रूपए बर्बाद हो गए। दुल्हन ने अपने घरवालों को फोन कर 112 तक बुला लिया।

News Source: आज तक
राजभवन के बाद अब PMO के नाम में बदलाव

राजभवन के बाद अब PMO के नाम में बदलाव

देशभर में सभी राजभवन के नाम बदल रहे है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएमओ यानि प्रधामंत्री कार्यलय का नाम भी बदल दिया है। नए पीएमओ परिसर का नाम अब ‘सेवा तीर्थ ‘ रखा है। इसके अलावा अब राज्य के सभी राजभवन को लोकभावन के नाम से जाना जाएगा। सरकार का काम जनता की सेवा करना है, ना कि सत्ता का सुख भोगना।

News Source: नवभारत
रावलपिंडी में धारा 144 लागू

रावलपिंडी में धारा 144 लागू

पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थक इस्लामाबाद हाई कोर्ट और अडियाला जेल के बाहर विरोध कर रहे हैं। सरकार ने हालात बिगड़ने से रोकने के लिए रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी है। 1 से 3 दिसंबर तक रैली, जुटान और विरोध पर रोक है। साथ ही हथियार, लाठी, लाउडस्पीकर और भड़काऊ भाषण देने पर भी बैन लगा दिया है।

हिंदी English
अगली खबर के लिए ऊपर स्वाइप करें