
सब्जी बर्बादी की रोक के लिए बिहार सरकार का बयान
बिहार में NDA सरकार बनते ही सब्जियों की बर्बादी को कम करने के लिए एक नया फैसला लिया है, इसमें किसानो को प्लास्टिक क्रेट्स, लेनो बैग एवं फ्रूट ट्रैप बैग मिलेगा। इन कामो के लिए सरकार ने 22.25 करोड़ रुपये खर्च करने का दावा किया। ये निर्णय किसानो के लिए एक लाभकारी साबित होगा।






