
आसमान में ‘देवदूत’ बना मेल नर्स: जेद्दा-दिल्ली फ्लाइट में यात्री को आया हार्ट अटैक, सूझबूझ से बचाई जान
जेद्दा से दिल्ली आ रही फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री को अचानक दिल का दौरा पड़ा। मौत को करीब देख जब सब घबराए हुए थे, तब फ्लाइट में सवार एक मेल नर्स मसीहा बनकर सामने आया। उसने अपनी डॉक्टरी सूझबूझ और फुर्ती से यात्री की जान बचा ली। बहादुरी की अब चर्चा हो रही है।
/newsnation/media/media_files/2025/12/24/nisha-chatargee-on-humanyun-kabir-2025-12-24-14-27-30.jpg)






