📱Download Our App
खोया आधार कार्ड ऐसे पाएँ, UIDAI ने बताई आसान ट्रिक

खोया आधार कार्ड ऐसे पाएँ, UIDAI ने बताई आसान ट्रिक

आधार कार्ड को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना गया है जो आपके सभी सरकारी कामो और बैंक खाता खुलवाने के लिए अनिवार्य होता है। यदि आपका आधार कार्ड खो जाता है तो परेशान न हो क्यूंकि UIDAI के अनुसार खोया हुआ कार्ड ईमेल, SMS या आधार सेंटर के जरिए रिकवर किया जा सकता है। आधार डिटेल पाने के लिए ईमेल या 1940 IVRS पर कॉल कर आसानी से जानकारी मिल सकती है।

News Source: न्यूज़ 24
YouTube से सीखा बिज़नेस, अब सालाना ₹40 लाख का टर्नओवर

YouTube से सीखा बिज़नेस, अब सालाना ₹40 लाख का टर्नओवर

दिल्‍ली की सुमन सुखीजा ने यूट्यूब पर मशरूम की खेती के बारे में वीडियो देखकर शुरुआत की और फिर विशेष प्रशिक्षण लिया । उन्होंने अपने घर के एक छोटे से कमरे को प्रयोगशाला में बदला और कई असफलताओं के बाद भी हार नहीं मानी । आज उनका ‘ऑरेंज हर्ब’ ब्रांड सालाना ₹40 लाख का टर्नओवर करता है और वह अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षण दे रही हैं ।

News Source: नवभारत
Goldstar जुते का आइडिया किसका था?

Goldstar जुते का आइडिया किसका था?

एक समय में सबके फेवरेट गोल्डस्टार (Goldstar) जूते का आइडिया नेपाली उद्यमी नूर प्रताप राणा का था। उन्होंने 1990 में यूनिवर्सल ग्रुप के तहत यह ब्रांड लॉन्च किया। राणा ने जूतों को आरामदायक, टिकाऊ और किफायती दामों पर केंद्रित किया। यह नेपाली ब्रांड अब नेपाल के साथ-साथ भारत और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी काफी लोकप्रिय हो चुका है।

News Source: जागरण
छोटे न्यूज़ : देश का नंबर-1 शॉर्ट न्यूज़ ऐप

छोटे न्यूज़ : देश का नंबर-1 शॉर्ट न्यूज़ ऐप

छोटे न्यूज़ ऐप लाया है न्यूज़ पढ़ने का नया, तेज़ और आसान तरीका। नए जमाने के इस शॉर्ट न्यूज़ ऐप पर आपको देश-दुनिया की हर बड़ी ख़बर मिलती है |
वो भी बहुत छोटी, बिल्कुल साफ़ और क्रिस्प अंदाज़ में । हर मिनट आने वाले नए अपडेट, स्मार्ट कार्ड्स और तेज़ स्क्रोलिंग अनुभव | जो इस ऐप को बनाते हैं यंग इंडिया का फैवरेट न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म |

News Source: ऑफिशियल लिंक
हिंदी English
अगली खबर के लिए ऊपर स्वाइप करें