
खोया आधार कार्ड ऐसे पाएँ, UIDAI ने बताई आसान ट्रिक
आधार कार्ड को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना गया है जो आपके सभी सरकारी कामो और बैंक खाता खुलवाने के लिए अनिवार्य होता है। यदि आपका आधार कार्ड खो जाता है तो परेशान न हो क्यूंकि UIDAI के अनुसार खोया हुआ कार्ड ईमेल, SMS या आधार सेंटर के जरिए रिकवर किया जा सकता है। आधार डिटेल पाने के लिए ईमेल या 1940 IVRS पर कॉल कर आसानी से जानकारी मिल सकती है।
-1764490738471.webp)
