
भीड़ ने की कैलाश खेर से बदतमीजी, बीच में ही बंद किया लाइव शो
एमपी के ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कॉन्सर्ट में सिंगर कैलाश खेर परफॉर्म कर रहे थे, तभी भीड़ बेकाबू होकर बैरिकेड्स तोड़ते हुए स्टेज पास आ गई। इस तरह की बदतमीजी से गुस्से में कैलाश खेर ने कहा, लोगों एक बर्ताव को ‘जानवरों जैसा’ है और बीच में ही शो छोड़कर चले गए। जिसके बाद शो बंद करना पड़ा।








