
Instagram पर ऐसे ऑन करें ‘ऑटो स्क्रॉल’ फीचर, अपने आप चलेंगी रील्स
इंस्टाग्राम ने रील्स प्रेमियों के लिए धांसू ऑटो स्क्रॉल फीचर पेश किया है। अब बार-बार स्क्रीन स्वाइप करने की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी! एक रील खत्म होते ही अगली रील अपने आप शुरू हो जाएगी। बस रील पर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करके इस सेटिंग को ऑन करें और हैंड्स-फ्री मनोरंजन का मजा लें।







