
67 कांच के टुकड़े चेहरे में धंसे थे! भयानक एक्सीडेंट ने बदल दी महिमा चौधरी की जिंदगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘दिल क्या करे’ की शूटिंग के दौरान हुए भयानक एक्सीडेंट का दर्दनाक खुलासा किया है। एक दूध के ट्रक से टक्कर के बाद उनकी कार के शीशे टूटकर चेहरे में धंस गए थे। डॉक्टरों ने माइक्रोस्कोप की मदद से उनके चेहरे से 67 कांच के महीन टुकड़े निकाले थे।

-1765683014636.jpg)




