
सचेत-परंपरा के आरोप पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी
बिग बोस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट अमाल मलिक ने अभी ज़ूम पर इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने एक्टर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर के आरोप पर खुलकर जवाब दिया है। उनके ऊपर रीमेक गानों को लेकर लगाए गए आरोपों पर खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी किसी का क्रेडिट नहीं लिया और आरोप लगाने वालों को कोर्ट जाने की चुनौती दी।

/newsnation/media/media_files/2025/12/13/dhurandhar-box-office-collection-day-8-akshaye-khanna-ranveer-singh-starrer-earnings-crores-2025-12-13-09-51-07.jpg)






