
रेखा की तरह हूबहू दिखती है ये लड़की
बॉलीवुड की ब्यूटी रेखा की हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ब्लैक टॉप में आईने के सामने खड़ी लड़की के नैन-नक्श रेखा से बहुत मिलते-जुलते हैं। वीडियो j4nhhv1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया। फैंस ने इसे देखकर रिएक्शन दिए, कुछ ने कहा आप सच में रेखा जैसी हैं, वहीं कुछ ने कहा रेखा जैसा कोई नहीं।








