CID के दया का जन्मदिन: दयानन्द सेट्टी के नाम आज भी गूँजता है “दया, दरवाज़ा तोड़ दो”
लोकप्रिय टीवी शो CID में इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए दयानन्द सेट्टीआज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी दमदार बॉडी, सधी हुई एक्टिंग और मशहूर डायलॉग “दया, दरवाज़ा तोड़ दो!” ने उन्हें भारतीय टीवी का आइकॉन बना दिया। दया ने मॉडलिंग और थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी। प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएँ दीं।








