📱Download Our App
प्रेम चोपड़ा अस्पताल से डिस्चार्ज, शरमन जोशी ने दिया अपडेट

प्रेम चोपड़ा अस्पताल से डिस्चार्ज, शरमन जोशी ने दिया अपडेट

विलेन के रोल से फेमस प्रेम चोपड़ा कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे। फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे थे। 1-2 दिन में वो डिस्चार्ज होकर घर लौट गए। अब शरमन जोशी ने इंस्टा पर अपडेट दिया कि उन्हें सीवियरल एओर्टिक स्टेनोसिस था। सौभाग्य से अब प्रेम चोपड़ा पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

‘बॉर्डर 2’ से आर्यन शेट्टी का फर्स्ट एक्शन लुक हुआ वायरल

‘बॉर्डर 2’ से आर्यन शेट्टी का फर्स्ट एक्शन लुक हुआ वायरल

बॉर्डर 2 जल्द ही सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसका इंतजार सभी फेन्स को बेसब्री से है। इस फ्लिम के रिलीज होने से पहले ही ‘आर्यन शेट्टी’ का फर्स्ट लुक सामने आया है। इस लुक में अहान के हाथों में टैंक की की गन और चेहरे पर कुछ घाव दिख रहे हैं। उनका ये एक्शन लुक काफी जबरदस्त लग रहा है।

तेलुगु के सुपरस्टार राजाशेखर हुए बुरी तरह घायल

तेलुगु के सुपरस्टार राजाशेखर हुए बुरी तरह घायल

तेलुगु इंडस्ट्री के दिज्जग अभिनेता राजाशेखर को एक्शन सिन सूट करते हुए गंभीर चोट लग गई है। उनके दाहिने पैर का टखना फेक्चर हो गया है जिसके चकते उन्हें हॉस्पिटल ले जाकर तीन घंटे की सर्जरी की गई। पैर में प्लेटिंग और स्क्रू लगाए गए। डॉक्टरों ने उन्हें 3-4 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। उनकी शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।

धुरंधर ने तोड़ा इन फिल्मो का रिकॉर्ड

धुरंधर ने तोड़ा इन फिल्मो का रिकॉर्ड

हाल ही में रिलीज़ हुई रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने सिर्फ 4 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। संडे को अकेले 40 करोड़ कमाए। फिल्म ने जवान, एनिमल और टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डिजिटल राइट्स धुरंधर और एनिमल 120 करोड़ में, जबकि सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के 95 करोड़ में बिके थे।

गौरव खन्ना के पिता ने कही ये बात

गौरव खन्ना के पिता ने कही ये बात

Bigg Boss 19 जीतने वाले गौरव खन्ना के पापा ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वह जीतेगा। वो बहुत जिद्दी है, जो ठान लेता है, वो कर के रहता है। पहले मास्टरशेफ में भी उसने ऐसा किया था। यहाँ भी उसने पूरी मेहनत की और कोई भी काम करने से पीछे नहीं हटा, इसी वजह से जीत उसके हाथ लगी।

News Source: NDTV Hindi
टीवी एक्टर जीशान खान का हुआ एक्सीडेंट

टीवी एक्टर जीशान खान का हुआ एक्सीडेंट

कुमकुम भाग्य के एक्टर जीशान खान का मुंबई के यारी रोड पर एक्सीडेंट हुआ है। जीशान जिम से लौटकर घर जा रहे थे तभी सामने से एक कार उनकी कार से टकरा गई। गनीमत ये रही की एक्सीडेंट में किसी को नुकसान नहीं पंहुचा। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है और दोनों गाड़ियों को थोड़ा नुकसान पंहुचा है।

News Source: आज तक
इस वीक OTT पर रिलीज़ होगी ये नई फिल्में और सीरीज

इस वीक OTT पर रिलीज़ होगी ये नई फिल्में और सीरीज

दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर कई नई फिल्में और सीरीज आ रही हैं। इस बार रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब, पर्सी जैक्सन 2, सुपरमैन, द ग्रेट शमशुद्दीन फैमिली, टेलर स्विफ्ट: द एंड ऑफ़ एन एरा, मैन वर्सेस बेबी, सिंगल पापा, वेक अप डेड मैन और साली मोहब्बत रे रिलीज़ होंगी। ये सब आप अपने पसंदीदा प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

ट्रॉफी के साथ गौरव खन्ना को मिले खास ईनाम

ट्रॉफी के साथ गौरव खन्ना को मिले खास ईनाम

बिग बॉस 19 का विनर अब गौरव खन्ना बन चुके हैं। गौरव को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला है। इसके अलावा, उन्होंने शो के दौरान एक टास्क जीतकर गाड़ी भी हासिल की थी, जो अब उन्हीं की होगी। सलमान खान ने खुद इस बात की घोषणा की। गौरव की जीत को दर्शक खूब सराह रहे हैं।

News Source: NDTV Hindi
Bigg Boss फिनाले में धमाका

Bigg Boss फिनाले में धमाका

बिग बॉस 19 का फिनाले में गौरव खन्ना ने विनर की ट्रॉफी जीती। बसीर अली को सलमान खान ने डांट लगाई क्योंकि उन्होंने इविक्शन के बाद मेकर्स को बायस्ड कहा था। सलमान ने कहा कि घर से बाहर भी आप बिग बॉस खेल रहे थे और फैंस ने सपोर्ट नहीं किया। बसीर ने कहा कि बहुत ही अच्छा सफर रहा है आप सबके साथ।

News Source: NDTV Hindi
अनन्या पांडे का बोल्ड अंदाज देख घायल हुए फैंस

अनन्या पांडे का बोल्ड अंदाज देख घायल हुए फैंस

अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी। अनन्या ने हाल ही में क्रोएशिया से शूटिंग के दौरान अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह कलरफुल बिकिनी में ग्लैमरस पोज देती नजर आईं। उनका बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज सोशल मीडिया पर फैन्स को काफी पसंद आ रहा हैं।

हिंदी English
अगली खबर के लिए ऊपर स्वाइप करें