📱Download Our App
एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने दिया बेटी को जन्म

एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने दिया बेटी को जन्म

मशहूर टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का रोल निभाने वाली सोनारिका भदौरिया के घर के गुड न्यूज़ सामने आई है। एक्ट्रेस सोनारिका माँ बन गई है जिन्होंने एक नन्ही बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने इसकी गुड न्यूज़ सकल मिडिया पर शेयर की है। फैंस और सेलिब्रिटीज ने विकास और सोनारिका को नए-नए मम्मी-पापा बनने पर बेस्ट विशेस दीं

आर्यन खान की ये सीरीज हिट, जीते एकसाथ 4 अवार्ड

आर्यन खान की ये सीरीज हिट, जीते एकसाथ 4 अवार्ड

बॉलीवुड के किंग खान ने अपनी कड़ी मेहनत से अपना नाम बनाया है और अब उनकी विरासत को उनके बेटे आर्यन खान आगे ले जा रहे है। हाल ही में उन्होंने अपनी ओरिजनल सीरीज ‘द बेड्स ऑफ बॉलीवुड’ में शानदार भूमिका निभाई है। इस सीरीज को एक नहीं बल्कि चार अवार्ड मिले है। इस सीरीज ने नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 सीरीज में अपना दबदबा कायम रखा।

देश में नहीं विदेश में भी मचा रही “धुरंधर” अपनी धूम

देश में नहीं विदेश में भी मचा रही “धुरंधर” अपनी धूम

5 दिसम्बर को सभी सिनेमाघरों में ”धुरंधर” मूवी ने धूम मचा दी है और इतना ही नहीं ये मूवी विदेश में भी जमकर कमाई कर रही है। भले ही फ्लिम को रिलीज हुए दो दिन हुए लेकिन कमाई में 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है। मूवी ने 2 दिन में 7.6 करोड़ का बिजनेस सिर्फ बाहरी देशों में किया है।

News Source: जागरण
फाइनल से पहले दर्शको ने किया अपना विजेता घोषित

फाइनल से पहले दर्शको ने किया अपना विजेता घोषित

बिग बॉस-19 के फिनाले अब कुछ ही घंटे दूर है। सभी की नजर वोटिंग लिस्ट पर टिकी हुई है, ऐसे में दर्शक जमकर अपने पसंदीदा विजेता को वोट कर रहे है। वोटिंग लाइन्स जल्द ही बंद होने वाली है और सभी दर्शक इंतजार में कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी आखिर किसे मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन वोटिंग में गौरव खन्ना टॉप पर है।

News Source: जनसत्ता
AR रहमान के संगीत ने चली मैजिक, ‘तेरे इश्क़ में’ का हाई कलेक्शन

AR रहमान के संगीत ने चली मैजिक, ‘तेरे इश्क़ में’ का हाई कलेक्शन

फिल्म ‘तेरे इश्क़ में’ ने रिलीज़ के बाद शानदार कमाई की है। 28 नवंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एआर रहमान के संगीत और धनुष-कृति सेनन की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ और आठवें दिन 3.65 करोड़ कमाए। कुल कलेक्शन अब 87.30 करोड़ तक पहुंच गया है।

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की तगड़ी कमाई

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की तगड़ी कमाई

रणवीर सिंह की धुरंधर का ट्रेलर और गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे है। एडवांस बुकिंग ठीक-ठाक थी और माना जा रहा था कि फिल्म 22–24 करोड़ की ओपनिंग लेगी। लेकिन दोपहर बाद शोज में भीड़ बढ़ गई और बड़े थिएटर्स में 80–90% ऑक्यूपेंसी देखने को मिली। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक धुरंधर ने पहले दिन करीब 28–29 करोड़ की दमदार ओपनिंग मार ली।

News Source: आज तक
ग्रेंड फिनाले से पहले ही विनर का खुलासा

ग्रेंड फिनाले से पहले ही विनर का खुलासा

बिग बोस-19 का कल ग्रेंड फिनाले है और सभी के बीचएक अलग ही ख़ुशी है। सभी दर्शक गौरव खन्ना को विनर बनाना चाहते है। लेकिन अब विनर को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। एक्स कंटेस्टेंट तहलका भाई ने वीडियो में दावा किया कि बिग बॉस 19 के मेकर्स ने विनर बदलने का प्लान कर दिया है।

रणवीर सिंह और यश के बीच टक्कर

रणवीर सिंह और यश के बीच टक्कर

रणवीर सिंह की धुरंधर 5 दिसंबर को शानदार रिव्यू के साथ रिलीज हुई है। मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि धुरंधर को दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। इसका दूसरा पार्ट 2 19 मार्च 2026 को आएगा। इसी दिन यश की फिल्म टॉक्सिक ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स भी रिलीज होगी, जिससे दोनों फिल्मों के बीच बड़ा क्लैश तय माना जा रहा है।

News Source: नवभारत
रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना का अंदाज दिखा निराला

रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना का अंदाज दिखा निराला

धुरंधर मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कुछ फैन्स ने फिल्म के पहले अपने अनुभव शेयर किये है। रणवीर सिंह जहां अपने एक्शन को लेकर तारीफें बटोर रहे हैं वहीं अक्षय खन्ना भी स्वैग के साथ लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर रहे हैं। फैन्स का दावा है की ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली होगी।

250 करोड़ के बंगले में Alia का गृह प्रवेश

250 करोड़ के बंगले में Alia का गृह प्रवेश

पिछले महीने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट हुए, जहाँ बेटी राहा कपूर का जन्मदिन मनाया गया। रणबीर ने अपने 250 करोड़ के बंगले में पिता की यादें भी संजोईं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर 15 फोटोज शेयर की, जिसमें घर की झलक और खास पलों की तस्वीरें शामिल हैं।

News Source: जागरण
हिंदी English
अगली खबर के लिए ऊपर स्वाइप करें