
टॉप 5 कंटेस्टेंट में कौन होगा बिग बॉस-19 का विजेता
बिग बॉस-19 अपने ग्रैंड फिनाले की और तेज रफ़्तार ले रहा है। शो को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके है जिसमे गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल जैसे धुरंधर शामिल है और इनकी वोटिंग लाइन भी खोल दी है। सभी फेन्स 7 दिसम्बर सुबह 10 बजे तक वोट कर सकते है।








