📱Download Our App
टॉप 5 कंटेस्टेंट में कौन होगा बिग बॉस-19 का विजेता

टॉप 5 कंटेस्टेंट में कौन होगा बिग बॉस-19 का विजेता

बिग बॉस-19 अपने ग्रैंड फिनाले की और तेज रफ़्तार ले रहा है। शो को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके है जिसमे गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल जैसे धुरंधर शामिल है और इनकी वोटिंग लाइन भी खोल दी है। सभी फेन्स 7 दिसम्बर सुबह 10 बजे तक वोट कर सकते है।

News Source: पत्रिका
शेफाली जरीवाला—साल की सबसे बड़ी सर्च

शेफाली जरीवाला—साल की सबसे बड़ी सर्च

साल 2025 खत्म होने वाला है। इस साल कई बड़े इवेंट्स और हादसे हुए, लेकिन गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को किया गया। कांटा लगा गर्ल कहलाने वाली शेफाली की 27 जून 2025 को सिर्फ 42 साल की उम्र में मौत हो गई। उनकी अचानक मौत ने लोगों को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में रही।

शादी में महिला की जिद से शर्मिंदा हुए SRK

शादी में महिला की जिद से शर्मिंदा हुए SRK

दिल्ली में एक भव्य शादी में शाहरुख खान ने परफॉर्मेंस से महफिल में चार चांद लगा दिए। बीच में एक मेहमान ने उनसे ‘बोलो जुबां केसरी’ बोलने की जिद की। शाहरुख ने हल्के अंदाज में जवाब दिया और कहा, “एक बार बिजनेस वालों के साथ बिजनेस कर लो तो छोड़ते नहीं, ये गुटका वाले भी यार।” वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी का धमाकेदार डेब्यू

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी का धमाकेदार डेब्यू

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने हाल ही में “लैलाज” से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। ‘पंकज त्रिपाठी की खुशी का ठिकाना नहीं है और कहते हैं कि उसने बहुत अच्छे से किया। तीसरे शो तक, मुझे उसमें सुधार नजर आया’। एक्टिंग करते देखकर उन्हें लगा कि आशी उनसे भी ज्यादा तेज़ है। यह शो उनके परिवार के लिए काफी खास है।

मालती चाहर आउट, अब 5 फाइनलिस्ट्स बाकी

मालती चाहर आउट, अब 5 फाइनलिस्ट्स बाकी

7 दिसंबर को ‘Bigg Boss 19’ का ग्रैंड फिनाले है। फिनाले से पहले मालती चाहर घर से बाहर हो चुकी हैं। अब सिर्फ 5 फाइनलिस्ट्स बाकी हैं। साढ़े तीन महीने की टक्कर के बाद किसी एक को विनर का ताज मिलेगा। फिनाले में सिर्फ चार दिन बचे हैं और सभी बचे हुए कंटेस्टेंट इस सफर को जीत के साथ पूरा करने की कोशिश में हैं।

इस हफ्ते OTT पर इन फिल्मो को देखा सबसे अधिक

इस हफ्ते OTT पर इन फिल्मो को देखा सबसे अधिक

ओटीटी प्लेटफार्म पर बीते हफ्ते में भारत के लोगो ने किस फिल्म को सबसे ज्यादा देखा है इसके नए रिपोर्ट कार्ड सामने आ चुके है। इन आंकड़े से इस लिस्ट में कांतारा चेप्टर 1 साल की सबसे बड़ी डिजिटल हिट बन गई है, जिसने 845.18 करोड़ की कमाई के साथ 3.2 मिलियन व्यूअरशिप तक पहुंची। वही बाइसन कालामादन 46.94 करोड़ के साथ 2.3 मिलियन व्यूअरशिप तक पहुंची।

हरिद्वार में किया धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन

हरिद्वार में किया धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार परिवार ने हरिद्वार में गंगा में किया। सनी, बॉबी, करण और बाकी परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। सभी भावुक नजर आए। अस्थि विसर्जन के बाद परिवार होटल से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। बुधवार के दिन अंतिम संस्कार के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

News Source: आज तक
जिम्मी शेरगिल: छोटे रोल से बड़ा नाम

जिम्मी शेरगिल: छोटे रोल से बड़ा नाम

जिम्मी शेरगिल आज 55 साल के हो गए। उन्होंने घर के खिलाफ जाकर फिल्मों में कदम रखा। 1996 में ‘माचिस’ से शुरुआत की, पर पहचान 2000 में शाहरुख की ‘मोहब्बतें’ से मिली। बाद में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में छोटे लेकिन दमदार रोल ने उन्हें और नाम दिलाया। उन्होंने 2001 में प्रियंका से शादी की और फ़िलहाल दोनों का एक बेटा वीर है।

धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी को लेकर उठे सवाल

धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी को लेकर उठे सवाल

धर्मेंद्र की मौत के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम चाह गया है और इधर उनकी प्रॉपर्टी पर काफी सवाल उठ रहे है। धरमपाजी के पास कुल 450 करोड़ रुपये की सम्पति है। लेकिन उनकी वसीयत पर कई सवाल उठ रहे है क्यूंकि उनके दो परिवार है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बेटियों को भी मिल सकता हिस्सा।

News Source: पत्रिका
सनी-बॉबी से ज्यादा अमीर हैं अभय देओल

सनी-बॉबी से ज्यादा अमीर हैं अभय देओल

फिल्म इंडस्ट्री में सनी और बॉबी देओल दोनों ने ही धूम मचा रखी है लेकिन इनके चचेरे भाई अभय देओल दोनों भाइयो से अधिक धनवान है। क्यूंकि अभय ने फिल्मो के साथ कारोबारी में अपनी किस्मत को आजमाया है। अभय देओल के पास 400 करोड़ की सम्पति है वही सनी और बॉबी के पास 120 और 70 करोड़ की नेटवर्थ है।

News Source: पत्रिका
हिंदी English
अगली खबर के लिए ऊपर स्वाइप करें