
पीएम मोदी की बायोपिक ‘मां वंदे’ की शूटिंग शुरू: उन्नी मुकुंदन बनेंगे ‘नरेंद्र मोदी’
साउथ के धाकड़ एक्टर उन्नी मुकुंदन अब स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाते नजर आएंगे। उनकी नई फिल्म ‘मां वंदे’ की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसका मुहूर्त वीडियो सोशल मीडिया पर गदर काट रहा है। यह फिल्म मोदी जी के जीवन के अनछुए पहलुओं और उनके संघर्ष की कहानी दिखाएगी।



-1766144705043.webp)


