
रेपो रेट के बाद इन बेंको में घटाई ब्याज दरें
RBI की और से 5 दिसंबर को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइन्ट (bps) की कटौती के बाद कई बेंको ने ब्याज दरों में कटौती की है। एचडीएफसी बैंक ने MCLR में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है, जिससे उधारकर्ताओं को फायदा होगा। पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी RLLR 8.35% से घटाकर 8.10% कर दी। बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक ने भी अपने लोन रेट घटाए हैं।



-1762947108951.webp)
-1762588821641.jpg)


