
SBI होम लोन 9 लाख करोड़ पार, लोन सस्ते होने की उम्मीद
एसबीआई के चेयरमेन सी एस शेट्टी ने खाना की पिछले महीने बैंक का होम लोन पोर्टफोलियो 9 लाख करोड़ से पार पहुंच गया है। उनका भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष में खुदरा, कृषि और एमएसएमई क्षेत्र में ऋण 14% बढ़ेगा। शेट्टी ने कहा कि रेपो दर घटने से लोन सस्ते होंगे और सभी तरह के ऋण में तेजी आएगी।
-1765259889007.webp)



)



