
RBI ने की ब्याज दरों 25 बेसिस पॉइंट की कटौती
रिज़र्व बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट कटौती की है। जिसके बाद नया रेपो रेट 5.5% से घटकर 5.25% हो गया है, जिसके बाद सभी तरह के लोन सस्ते हो जायेंगे। रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर RBI दूसरे बेंको की लोन देता है। इस वजह से रेपो रेट बढ़ने पर लोन महंगा हो जाता है।







