
जाने 10 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू कितनी होगी?
आज के टाइम में 1 करोड़ की बड़ी अहमियत है। भारत में बढ़ती महंगाई इस 1 करोड़ की वैल्यू आने वाले समय में कम कर देगी। यदि सालाना महंगाई दर 5% रहती है तो 10 साल बाद 1 करोड़ की ताकत आज के 60 लाख रुपये जितनी ही रह जाएगी। इसलिए आने वाले भविष्य के लिए बचत काफी नहीं है, जबकि सही निवेश विकल्पों को चुनना जरूरी है।






