
जाने कल शनिवार बैंक खुले रहेंगे हैं नहीं?
अगर कल शनिवार को आप बैंक जा रहे है तो जान ले कहा बैंक बंद रहने वाले है। RBI के मुताबिक कल महीने का तीसरा शनिवार है, इसलिए अधिकतर बैंक बंद रहेंगे। सिर्फ गंगटोक में ही लोसुंग/नामसुंग त्योहार है, जिस वजह से बैंक बंद रहेंगे। गंगटोक के अलावा दिल्ली, मुंबई समेत पूरे देश में बैंकिंग काम चालू रहेगा।








