
Paisabazaar और YES Bank ने पेश किया ‘पैसासेव’ क्रेडिट कार्ड का अपग्रेडेड वर्जन, मिलेगा ज्यादा कैशबैक
Paisabazaar और YES Bank ने मिलकर ‘Paisasave Credit Card’ का नया और बेहतर वर्जन लॉन्च किया है। यह अपग्रेडेड कार्ड ग्राहकों को डाइनिंग और ट्रैवल पर अब और भी ज्यादा कैशबैक देगा। यह उन ग्राहकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो अपने खाने-पीने और यात्रा खर्च पर बचत करना चाहते हैं।






