
ITR में फर्जी डोनेशन क्लेम पर आयकर विभाग सख्त
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR में फर्जी राजनीतिक दान या चैरिटेबल संस्थाओं को डोनेशन का गलत क्लेम करने वाले करदाताओं को SMS और ईमेल भेजना शुरू कर दिया है। विभाग ने ऐसे लोगों को मौका दिया है कि वे खुद ही अपने रिटर्न को अपडेट कर गलत दावों को वापस ले लें, अन्यथा विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा।

-1762532000072.webp)






