
सऊदी में भारतीयों को क्यों पुकारते हैं ‘रफीक’? जानें इस शब्द का असली मतलब
सऊदी अरब में अक्सर भारतीयों और पाकिस्तानियों को ‘रफीक’ कहकर बुलाया जाता है, जिसका अरबी में मतलब ‘दोस्त’ या ‘साथी’ होता है। हालांकि, वहां के लोग इसे प्यार और अपनेपन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इसे प्रवासी मजदूरों की पहचान से जोड़कर भी देखा जाता है।







