
सुखी पार्टनर के लिए साइकोलॉजी का तगड़ा नुस्खा, बस ये बातें मान लीं तो प्यार कभी नहीं होगा कम!
रिश्ते में कड़वाहट दूर करने के लिए मनोविज्ञान कहता है कि पार्टनर की बात दिल से सुनें और एक-दूसरे को स्पेस दें। छोटी-छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करना और बहस के वक्त शांत रहना ही खुशहाल रिश्ते की चाबी है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ तालमेल बिठाना चाहते हैं, तो व्यवहार में ये छोटे बदलाव लाएं।






