
हिंदू धर्म में क्यों जरूरी है दान? जानें
हिंदू धर्म में दान को सिर्फ पुण्य नहीं, बल्कि दुखों से मुक्ति का रामबाण इलाज माना गया है। अन्न, वस्त्र या विद्या का दान न केवल मानसिक शांति देता है, बल्कि ग्रहों के दोष मिटाकर जीवन में सुख-समृद्धि के द्वार भी खोलता है। मान्यता है कि निस्वार्थ भाव से किया गया दान जन्म-जन्मांतर के पाप धो डालता है।








