
खजराना गणेश का चमत्कार: उल्टा स्वास्तिक बनाते ही पूरी होती है हर मुराद
इंदौर के मशहूर खजराना गणेश मंदिर की महिमा निराली है। मान्यता है कि यहाँ मंदिर की दीवार पर उल्टा स्वास्तिक बनाने से बप्पा बिगड़े काम बना देते हैं और हर मन्नत पूरी होती है। जब मुराद पूरी हो जाए, तो सीधा स्वास्तिक बनाकर बप्पा का शुक्रिया अदा करना न भूलें। यही वजह है कि यहाँ भक्तों का तांता लगा रहता है।








