
हिजाब विवाद के बीच समझें इस्लाम में इसका असली मतलब और क्या हैं जरूरी नियम!
नीतीश कुमार के बयान से छिड़ी हिजाब वाली बहस के बीच लोग इसके कायदे-कानून तलाश रहे हैं। दरअसल, इस्लाम में हिजाब का मतलब सिर्फ सिर ढंकना नहीं, बल्कि शालीनता और पर्दा है। कुरान के मुताबिक, यह महिलाओं की सुरक्षा और पहचान के लिए है, जिसमें चेहरा और हाथ छोड़कर शरीर को ढंकने की बात कही गई है।







