
कान छिदवाया है तो भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना पक जाएगा घाव और झेलना पड़ेगा भारी दर्द!
कान छिदवाने के बाद अगर आप चटपटा, ज्यादा खट्टा या डेयरी प्रोडक्ट्स दबाकर खा रहे हैं, तो संभल जाइए। डॉक्टरों की मानें तो खटाई और ज्यादा मीठा खाने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और जख्म भरने में वक्त लगता है। सेहतमंद रहना है तो कुछ दिन इन चीजों से परहेज करें।





